FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

शतरंज का एक खास प्रेमी :अलविदा हामिद !

07/11/2023 -

हामिद से मेरी मुलाक़ात करीब 12 से 13 साल पहले 2010 के आस पास एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान हुई थी , हामिद पेशे से एक कलाकार था , घर के सोफ़े बनाने से लेकर पर्दे बनाने का उसका हुनर लाजबाब था पर शतरंज के बोर्ड पर वह एक उम्दा खिलाड़ी था , शतरंज के लिए हामिद कभी भी कंही भी आने को तैयार होता था । मध्य प्रदेश की चैस सिटी के नाम से पहचान रखने वाले कटनी में 2010 से लेकर 2019 के दौरान शतरंज के हर टूर्नामेंट ,हर आयोजन में हामिद की भूमिका बेहद खास होती थी , टूर्नामेंट हाल के लिए सभी टेबल से लेकर , शतरंज बोर्ड ,घड़ी , स्कोर शीट हर बात का इंतजाम हामिद के जिम्मे ही होता था , स्वभाव से शांत , बेहद ईमानदार और गज़ब के मेहनती हामिद नें इस दौरान कटनी से निकलने वाले हर खिलाड़ी की सफलता में भूमिका निभाई । आज हामिद का कैंसर के रोग के चलते सिर्फ 37 साल की उम्र में दुःखद निधन हो गया । अलविदा हामिद , शतरंज  के लिए आपका योगदान हमेशा याद रहेगा । 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

विदित और वैशाली नें रचा इतिहास जीता फीडे ग्रांड स्विस का खिताब

06/11/2023 -

फीडे ग्रांड स्विस में भारत नें इतिहास रच दिया है , भारत की आर वैशाली और विदित गुजराती नें क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के खिताब अपने नाम करते हुए फीडे कैंडिडैट के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया । पहला राउंड हारकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले विदित गुजराती नें पुरुष वर्ग में अंतिम राउंड में सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को एक बेहद शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया , यह जीत विदित के खेल जीवन की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है और इसके साथ ही उन्होने फीडे कैंडिडैट में जगह बनाकर विश्व चैम्पियन बनने के अपने सपने को पूरा करने की ओर एक कदम बढ़ा दिया है । पुरुष वर्ग में अर्जुन एरिगासी चौंथे स्थान पर रहे । वहीं दूसरी ओर पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए आर वैशाली नें भी इतिहास रचा और फीडे ग्रांड स्विस जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी , साथ ही कोनेरु हम्पी के बाद फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने वाली वह दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है । निश्चित तौर पर 05 नवंबर का दिन भारतीय शतरंज में हमेशा के लिए बेहद खास दिन बन गया है ! पढे यह लेख देखे मुक़ाबले Photo : Anna Shtourman

फीडे ग्रांड स्विस R8: विदित और वैशाली की सयुंक्त बढ़त बरकरार

03/11/2023 -

फीडे ग्रांड स्विस 2023 टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर  बढ़ चुका है और अब जबकि सिर्फ तीन और राउंड खेले जाने बाकी है ऐसे में दोनों ही वर्गो में भारत के खिलाड़ियों के पास फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने का एक स्वर्णिम अवसर है । पुरुष वर्ग में विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी एक बार फिर कैंडिडैट के सबसे नजदीक खड़े भारतीय है , दोनों ही खिलाड़ी फीडे विश्व कप के क्वाटर फाइनल तक भी पहुँच गए थे पर वहाँ सिर्फ प्रज्ञानन्दा नें कैंडिडैट में जगह बनाने का कारनामा किया था और अब देखना होगा की इस बार दोनों अंतिम 3 राउंड में कैसे खेल दिखाते है । महिला वर्ग में आर वैशाली के पास भी यह अवसर है और अगर वह यह कारनामा करती है तो ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन सकती है । पढे यह लेख 

फीडे ग्रांड स्विस R7: विदित और वैशाली की शानदार जीत

02/11/2023 -

डगलस , आइल ऑफ मैन में चल रहे फीडे ग्रांड स्विस के सातवे राउंड में भारत के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो से खुशखबरी आई । पुरुष वर्ग में विदित गुजराती नें और महिला वर्ग में आर वैशाली नें शानदार जीत दर्ज की और इसके साथ विदित नें एकल तो वैशाली नें सयुंक्त बढ़त बना ली है । अब चूंकि टूर्नामेंट में सिर्फ चार राउंड बाकी है ऐसी संभावना है की भारत से शायद इस टूर्नामेंट के जरिये एक और खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट में जगह बना ले । विदित और वैशाली दोनों फिलहाल 5.5 अंको पर है , विदित नें जहां हार से शुरुआत करने के बाद 5 जीत और एक ड्रॉ से यह अंक बनाए है तो वैशाली नें अपराजित रहते हुए यह कारनामा किया है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

एशियन पैरा गेम्स में शतरंज नें बढ़ाया मान,2 स्वर्ण समेत जीते 8 पदक

29/10/2023 -

अगर आपके पास हिम्मत हो, हौसला हो और खेल से आपको प्यार हो  तो आपकी मेहनत रंग लाती है , चीन में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में भारत की शतरंज टीम नें कुछ ऐसा ही कर दिखाया है टीम नें अपने शानदार प्रदर्शन से देश को 2 स्वर्ण , 1 रजत और पाँच कांस्य कुल मिलाकर आठ पदक दिलाये है । भारतीय टीम के लिए  B1 पुरुष रैपिड श्रेणी सबसे ज्यादा सफलता लेकर आई और इस वर्ग में दर्पन इनानी नें व्यक्तिगत रैपिड वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो , सौन्दर्य प्रधान और अश्विन माकवाना नें रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया और इनके इसी शानदार खेल के चलते टीम को भी स्वर्ण पदक मिला , इसके अलावा भारत के किशन गांगुली और महिला वर्ग में हिमांशी राठी नें कांस्य पदक हासिल करते हुए देश को कुल 5 व्यक्तिगत पदक दिला दिये । पढे यह लेख 

फीडे ग्रांड स्विस R2: अर्जुन की लगातार दूसरी जीत

27/10/2023 -

फीडे ग्रांड स्विस के दूसरे राउंड में ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी लगातार दूसरा मैच जीतने वाले अकले भारतीय रहे , अर्जुन फिलहाल ,यूएसए के टॉप सीड करूआना फबियानों, रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नीदरलैंड के एमी इर्विन ,सर्बिया के अलेक्सी सराना और अलेक्ज़ेंडर प्रेडके और कजाकिस्तान के रमज़ान ज़्हलमखनोव के साथ 2 अंक बनाकर शुरुआती सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अर्जुन कुछ दिन पहले ही कतर मास्टर्स को जीतने के बेहद करीब जाकर चूक गए थे । अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में डी गुकेश , प्रज्ञानन्दा नें लगातार दूसरे दिन अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले , रौनक साधवानी नें पहले राउंड में अनीश गिरि से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे राउंड में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला । पढे यह लेख  

फीडे ग्रांड स्विस R1: अर्जुन का शानदार आगाज , रौनक नें अनीश को चौंकाया

26/10/2023 -

फीडे ग्रांड स्विस में पहले राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी नें जर्मनी के स्वाने फ़्रेडरिक को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की है जबकि पहले दिन भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश समेत , आर प्रज्ञानन्दा ,पेंटाला हरीकृष्णा रौनक साधवानी और निहाल सरीन नें बाजी ड्रॉ खेली तो विदित गुजराती को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । एसएल नारायनन और अरविंद चितांबरम भी निचले वरीय खिलाड़ियों से जीतने में कामयाब रहे । महिला वर्ग मे तनिया और हरिका के बीच बाजी बराबर पर छूटी तो आर वैशाली , दिव्या देशमुख और सविता श्री ने जीत के साथ अपना खाता खोला । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले । 

आज होगा फीडे ग्रांड स्विस का आगाज

25/10/2023 -

आज शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार बहुप्रतीक्षित फीडे ग्रांड स्विस के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । दुनिया भर के 114 पुरुष खिलाड़ी और  50 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है ,इसके साथ ही इस बात की उत्सुकता भी बढ़ जाएगी की कौन से दो खिलाड़ी ग्रांड स्विस के जरिये फीडे कैंडिडैट मे जगह बनाने जा रहे है । पुरुष वर्ग में भाग ले रहे शीर्ष वरीय फबियानों करूआना और आर प्रज्ञानन्दा पहले से ही फीडे कैंडिडैट में जगह बना चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या  हिकारु नाकामुरा , अलीरेजा फिरौजा , अनीश गिरि , डी गुकेश , रिचर्ड रापोर्ट ,लेवान अरोनियन जैसे  कई नामचीन खिलाड़ी शीर्ष दो में जगह बनाने का हर प्रयास करेंगे ,यहाँ एक एक बात और बेहद रोचक हो सकती है और वो है फीडे सर्किट में डी गुकेश और अनीश के बीच चल रहा मुक़ाबला जिसमें किसी एक का बेहतर खेल दिखाना भी उन्हे कैंडिडैट की दौड़ में आगे खड़ा कर सकता है । प्रतियोगिता में कुल  11 राउंड खेले जाएँगे ।पढे यह लेख 

क़तर मास्टर्स : याक़ूबबोएव बने विजेता, अर्जुन की दुखदाई हार

22/10/2023 -

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मेँ से एक क़तर मास्टर्स 2023 के अंतिम राउंड में काफी उतार चढ़ाव के बीच उज़्बेक्सितान के खिलाड़ी भारत पर भारी पड़े और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव विजेता बन गए । अंतिम राउंड के पहले सबसे आगे चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाजी में भारी भूल करते हुए अंतिम समय में अपना हाथी गवां बैठे और मैच और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठे, इस जीत से अब्दुसाटोरोव 7 अंक पर पहुँच गए वहीं एक अन्य मुक़ाबले में याक़ूबबोएव नें भारत के मुरली कार्तिकेयन को मात देते हुए 7 अंक बना लिए और इसके बाद अब्दुसत्तारोव और याक़ूबबोएव के बीच हुए टाईब्रेक में दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर रहे । भारत के एसएल नारायनन नें अपने टूर्नामेंट का अच्छा अंत करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटिंग 30 नवंबर से

20/10/2023 -

अगर आप लंबे समय से क्लासिकल शतरंज में फीडे रेटिंग पाने के लिए या फिर उसे बढ़ाने के लिए इंतजार कर रहे थे तो एक बेहतरीन आयोजन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होने जा रहा है । उत्तर प्रदेश शतरंज बूस्टर रेटिंग सीरीज का पहला टूर्नामेंट " बिजनौर ओपन " आगामी  30 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान आयोजित होगा । सात राउंड के इस टूर्नामेंट में सिर्फ 200 खिलाड़ियों के लिए ही स्थान रखा गया है । प्रतियोगिता में कुल 2 लाख रुपेय के पुरुष्कार दिये जाएँगे ।आने वाले समय में इस सीरीज के और भी आयोजन किए जाएँगे ।  मुख्य आयोजक बिजनौर जिला शतरंज के साथ चेसबेस इंडिया इस टूर्नामेंट में मुख्य सहयोगी होगा । इस सीरीज का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के शतरंज को और गतिमान बनाना है  ताकि नयी प्रतिभाओं और और मौके मिले ।  तो आप अगर एक शानदार आयोजन का भाग बनना चाहते है तो जल्द ही अपना नाम पंजीकृत करे । पढे यह लेख 

क़तर मास्टर्स R7 : कार्तिकेयन नें किया कमाल कार्लसन को हराया

19/10/2023 -

कल कतर मास्टर्स 2023 एक ऐसे परिणाम का गवाह बना जो अमूमन देखने को नहीं मिलता है , एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को एक टूर्नामेंट में दूसरी बार हारते हुए देखना सामान्य घटना नहीं थी , कार्लसन को इस दूसरी बार हार का स्वाद चखाया भारत के मुरली कार्तिकेयन नें , दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे मुरली नें ना सिर्फ अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की बल्कि कार्लसन के विश्व नंबर 1 बनने के बाद उन्हे मात देने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । सात राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी, एसएल नारायनन और मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । डी गुकेश को भी टूर्नामेंट में कल दूसरी हार का सामना करना पड़ा , गुकेश की पिछले तीन मैच में यह दूसरी हार रही । पढे यह लेख फोटो आदित्य सुर रॉय  

कतर मास्टर्स R6 : अर्जुन - नारायनन सयुंक्त बढ़त पर

18/10/2023 -

कतर मास्टर्स 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है और साल के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में भारत और उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ियों का ज़ोर दिखलाई पड़ रहा है जहां एक और भारत के दो खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी और एसएल नारायनन 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है तो वहीं उनके साथ उज्बेकिस्तान के दो युवा खिलाड़ी जावोखिर सिंदारोव और याक़ूबबोएव नोदिरबेक भी सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और सातवें राउंड में अर्जुन से नोदिरबेक तो नारायनन से सिंदारोव का सामना सामना होगा । अन्य खास परिणामों में छठे राउंड में टॉप सीड मैगनस कार्लसन समेत डी गुकेश नें जीत दर्ज की जबकि नाकामुरा को डेविड परवयन नें तो परहम मघसूदलू को भारत के मुरली कार्तिकेयन नें ड्रॉ पर रोका । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

सेंट ज़ेवियर, द संस्कार वैली और कारमेल कान्वेंट नें जीती खेलो चैस इंडिया इंटर स्कूल ट्रॉफी

16/10/2023 -

चैसबेस इंडिया का खेलो चैस इंडिया मिशन अब अपने लक्ष्य की और रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1000 शतरंज खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य के लिए खेलो चैस इंडिया का कुल 20 वां आयोजन कल रविवार 15 अक्टूबर 2023 को प्रथम इंटर स्कूल ट्रॉफी का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में रिकॉर्ड 235 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें 198 बालक वर्ग में तो 37 खिलाड़ी बालिका वर्ग में खेले । सेंट ज़ेवियर स्कूल , द संस्कार वैली स्कूल और कारमेल कानवेंट स्कूल नें अलग अलग वर्गो में टीम चैंपियनशिप अपने नाम की । जबकि अंडर 12 , अंडर 15 और अंडर 19 वर्ग में बालक और बालिका दोनों वर्गो में 18 पदक खिलाड़ियों को दिये गए । पढे यह लेख 

आ रहा है फीडे ग्रांड स्विस : गुकेश होंगे शीर्ष भारतीय

10/10/2023 -

विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल के बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव फीडे ग्रांड स्विस के लिए चयनित खिलाड़ियो की घोषणा विश्व शतरंज संघ द्वारा कर दी गयी है । शतरंज में विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडिडैट का विजेता देता है और फीडे कैंडिडैट में दो स्थान का निर्धारण ग्रांड स्विस के जरिये होता है जो की आगामी 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान खेली जाएगी । ग्रांड स्विस में यूएसए के फबियानों करूआना को शीर्ष वरीयता दी गयी है । भारत से डी गुकेश शीर्ष खिलाड़ी होंगे जिन्हे पाँचवीं वरीयता दी गयी है । पढे यह लेख देखे और कौन कौन खेल रहा है  भारत से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 

एशियन गेम्स में भारतीय शतरंज टीम नें जीते दो रजत पदक

07/10/2023 -

आखिरकार भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स में टीम वर्ग में दो रजत पदक हासिल करते हुए अपने अभियान का अंत किया , भारतीय शतरंज टीम नें एशियन गेम्स के आखिरी दिन अपने मुक़ाबले एकतरफा अंदाज में जीते और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए रजत पदक अपने नाम किए । लंबे समय बाद एशियन गेम्स में शामिल हुए शतरंज में भारत के ये दो पदक खेल को ओलंपिक खेलो की तरह एक नया मुकाम देंगे । हालांकि भारत को व्यक्तिगत और टीम दोनों ही स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद थी पर उम्मीद है की अगले एशियन गेम्स तक हमारा वह सपना भी पूरा होगा और पदक का रंग भी पीला होगा ।  पढे यह लेख 

Contact Us