सिंकवेफील्ड कप R3&4: प्रज्ञानन्दा गुकेश से तो गुकेश अलीरेजा से जीतने से चूके

23/08/2024 -

सैंट लुईस यूएसए के "द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम "में चल रही ग्रांड चैस टूर की अंतिम प्रतियोगिता सिंकवेफील्ड कप के चार राउंड खेले जा चुके है और अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में  से सिर्फ 4 ही परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए है ,हालांकि पिछले दोनों राउंड में कई शानदार और रोमांचक मुक़ाबले खेले गए है ,तीसरे राउंड में जब गुकेश का सामना प्रज्ञानन्दा से हुआ तो सभी की नजरे इस मुक़ाबले पर थी ,इस मैच में प्रज्ञानन्दा जीत के बेहद करीब जाकर भी आधा अंक ही हासिल कर सके और गुकेश नें शानदार बचाव किया तो चौंथे राउंड में गुकेश अलीरेजा के खिलाफ जीती लग रही बाजी अपने पक्ष में नहीं कर सके ,फिलहाल चार राउंड के बाद वेसली सो और अलीरेजा 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि गुकेश और प्रज्ञानन्दा समेत कुल छह खिलाड़ी 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

सिंकवेफील्ड कप : गुकेश और प्रज्ञानन्दा नें सम्हालकर किया आरंभ

21/08/2024 -

ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले सिंकवेफील्ड कप 2024 की शुरुआत हो गयी है और पहले ही राउंड में सबकी नजरे थी डी गुकेश और डिंग लीरेंन के बीच खेले गए मुक़ाबले पर , संभवतः विश्व चैंपियनशिप के पहले यह दोनों के बीच अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला था जिसमें दोनों के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला भी खेला गया , एक समय तो सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग एक मजबूत स्थिति में नजर आ रहे थे हालांकि अंत में खेल बनतीजा रहा वहीं दूसरे राउंड में गुकेश नें दो बार के कैंडिडैट विजेता रहे यान नेपोमनिशी से अंक बांटा , प्रज्ञानन्दा नें पहले राउंड में नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और दूसरे राउंड में मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की है । पहले राउंड में फबियानों करूआना पर अपनी जीत के चलते शुरुआती दो राउंड के बाद अलीरेजा फिरौजा 1.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

गुकेश और डिंग के मुक़ाबले से होगी सिनक्वेफील्ड कप की शुरुआत

17/08/2024 -

ग्रांड चैस टूर के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव सिनक्वेफील्ड कप की शुरुआत कल से होने जा रही है , यह टूर्नामेंट एक बार फिर सैंट लुईस चैस क्लब के " द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम " में खेला जाएगा । हालांकि दुनिया भर की नजरे प[अहले राउंड के उस मुक़ाबले पर होंगी जब मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन और उनके ताज के चैलेंजर भारत के डी गुकेश आपस में मुक़ाबला खेलेंगे और संभवतः सिंगापुर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के पहले यह दोनों के बीच होने वाला आखिरी क्लासिकल मुक़ाबला हो । खैर गुकेश के अलावा भारत से  आर प्रज्ञानन्दा भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभागिता कर रहे है और हो सकता है शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले यह टूर्नामेंट उनके लिए लय में वापसी का सही मौका साबित हो । पढे यह लेख ,  फाइल फोटो : टाटा स्टील शतरंज 

फीडे महिला ग्रां प्री R1 : वैशाली की अप्रत्याशित हार

16/08/2024 -

तिबलसी में कल रात से फीडे ग्रां प्री 2024-2025 की ग्रां प्री सीरीज का आरंभ हो गया है और दुनिया की 10 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता 9 राउंड रॉबिन मुकाबलों के बीच आगामी 25 अगस्त तक सम्पन्न होगी । भारतीय नंबर दो महिला खिलाड़ी आर वैशाली की प्रतिभागिता नें भारतीय शतरंज प्रशंसको के लिए इस प्रतियोगिता को खास बना दिया है , हालांकि पहले ही दिन पहले ही राउंड में वैशाली को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है , वैशाली जो की इस टूर्नामेंट में रेटिंग के अनुसार नंबर चार वरीय खिलाड़ी है उन्हे ग्रीस की अंतिम वरीय खिलाड़ी स्टावरौला के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेल रही वैशाली को खेल की 25वीं चाल हुई भारी भूल के चलते 37चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी । पहले दिन खेले गए अन्य मुकाबलों में कज़ाकिस्तान की बिबिसारा नें स्पेन की सारासदात को हराया जबकि अन्य तीन बोर्ड पर परिणाम बेनतीजा रहे । पढे यह लेख  Photo: FIDE/Anna Shtourman

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग 2024: आनंद , अर्जुन समेत 9 भारतीय खेलेंगे , 3 अक्टूबर से होंगे मुक़ाबले

15/08/2024 -

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के पिछला संस्करण दुबई में खेला गया था और अब अगला संसकरण 3 से 12 अक्टूबर के दौरान लंदन में खेला जाएगा । दिल्ली में सपन्न हुई टीमों के के दूसरे ड्राफ्ट के दौरान टीमों नें खिलाड़ियों की बोली लगाई और सभी छह टीमों का लाइनउप अब साफ हो गया है । रैपिड फॉर्मेट में पहले राउंड रॉबिन और फिर प्ले ऑफ के आधार पर खेली जाने वाली इस लीग में हर टीम में एक आइकॉन खिलाड़ी , दो सुपरस्टार खिलाड़ी , दो महिला खिलाड़ी और एक जूनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है । इस बार भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन नें शतरंज के अपने शौक को थोड़ा आगे बढ़ाया है और वह अमेरिकन गैम्बिट टीम के सहमालिक है । इस टूर्नामेंट में देश के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन समेत कुल 9 भारतीय  खिलाड़ी भाग ले रहे है । कुल पढे यह लेख 

तबलिसी फीडे महिला ग्रां प्री : वैशाली पर होंगी नजरे

14/08/2024 -

भारतीय नंबर दो महिला खिलाड़ी और दुनिया की नंबर 11 शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली कल 15 अगस्त से शुरू हो रही फीडे महिला ग्रां प्री 2024-2025 सीरीज के पहले पड़ाव में दुनिया की 9 अन्य शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिभागिता करती नजर आएंगी । विश्व शतरंज संघ 14 से 25 अगस्त तक फीडे महिला ग्रां प्री सीज़न के पहले चरण की मेजबानी कर रहा है,2024-25 महिला ग्रां प्री  सीरीज़ में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें प्रतिभागियों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करना, टूर्नामेंट की संख्या चार से बढ़ाकर छह करना, और इनाम राशि को 120,000 यूरो तक बढ़ाना शामिल है। प्रत्येक खिलाड़ी इन छह में से तीन टूर्नामेंट में भाग लेगी, और हर टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे। सीरीज की शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 की फीडे महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाएगी । पढे यह लेख  

युवान एवं अंकिता ने जीता बिहार राज्य अंडर 9 शतरंज का खिताब

14/08/2024 -

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में खेलो चेस एकेडमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर 09 शतरंज प्रतियोगिता का समापन गत दिवस पटना के सगुना मोड़ स्थित एक्वा वाटर पार्क में हुआ। 9 अगस्त से चल रही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के युवान रमन और बालिका वर्ग में पटना की अंकिता राज ने विजेता का खिताब जीता। बालक वर्ग के अंतिम चक्र में युवान रमन ने पटना के आकर्ष आनंद को मात देकर विजेता का स्थान प्राप्त किया,पटना के देवांश केशरी नें उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। मुजफ्फरपुर के अभिराज कुमार अरुनव साढ़े पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंकिता राज ने शत-प्रतिशत अंकों के साथ प्रतियोगिता जीती। शीर्ष बोर्ड पर हुए निर्णायक मुकाबले में अंकिता ने काले मोहरों से खेलते हुए तृषा रंजन को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के आधार पर तृषा रंजन को चार अंकों के साथ उपविजेता घोषित किया गया। वहीं, कीर्ति सिन्हा और राजश्री ने भी चार-चार अंक अर्जित किए और टाई ब्रेक अंकों के आधार पर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। पढे यह लेख तस्वीरे : -अखिल बिहार शतरंज संघ 

वेलामल नेक्सस ने गुकेश का सम्मान किया: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास गाड़ी उपहार में दी

12/08/2024 -

भारत के डी गुकेश 24 नवंबर से चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेंन के विश्व खिताब को चुनौती देने के लिए सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले सब्स कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे और यदि गुकेश यह खिताब जीतते है तो वह इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन होंगे । खैर इस समय पूरे विश्व से गुकेश को शुभकामनाए मिल रही है और इसी कड़ी में गुकेश के स्कूल चेन्नई के वेल्लामाल विद्यालयम नें उन्हे शुभकामना एक अलग अंदाज से देने का निर्णय किया . कुछ दिन पहले ही  साल के हुए गुकेश को उनके स्कूल नें  मर्सिडीज-बेंज ई क्लास  कार भेट स्वरूप दी है । पढे यह लेख  , Photo : Vimi Events

अर्जुन को हराकर कार्लसन स्पीड चैस सेमी फाइनल में

09/08/2024 -

पिछले एक सप्ताह के दौरान विश्व टीम रैपिड और ब्लिट्ज में भारत के अर्जुन एरीगैसी और पूर्व विश्व चैंपियन और नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच तीन ऑन द बोर्ड मुक़ाबले खेले गए जिसमें कार्लसन नें दो और अर्जुन नें एक मुक़ाबला जीता था और अब कल रात दोनों के बीच स्पीड चैस 2024 के पेरिस में होने वाले सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए ऑनलाइन 21 मुक़ाबले खेले गए जिसमें कार्लसन नें भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को 12-9 के स्कोर से हराया। अब कार्लसन का सामना सेमीफाइनल में यूएसए के नीमन हंस नीमन से होगा। यह दोनों के बीच 2022 के बाद पहली बार आमने-सामने की भिड़ंत होगी, हालांकि पेरिस पर होने वाला यह मैच शतरंज बोर्ड पर नहीं, बल्कि कंप्यूटर पर खेला जाएगा। पढे यह लेख  Photo : File Photo : Niklesh Jain

अल एन बनी रैपिड तो डबल्यूआर नें जीता ब्लिट्ज टीम का विश्व खिताब

07/08/2024 -

कज़ाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में सम्पन्न हुए चार दिवसीय विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप  का भव्य समापन कल रात सम्पन्न हुआ , एक दिन पहले स्विस फॉर्मेट में हुए विश्व रैपिड टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चाइना डिकेड को पराजित कर यूएई की अल एन टीम विजेता बनी जबकि चाइना डिकेड दूसरे और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली डबल्यूआर टीम तीसरे स्थान पर रही , वहीं आखिरी दिन सम्पन्न हुई विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज नें रोमांच का स्तर बेहद ऊंचा कर दिया , खासतौर पर जब प्ले ऑफ में भारत की टीम एमजीडी1 नें बेजोड़ खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल में अल एन को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया , हालांकि ब्लिट्ज का खिताब डबल्यूआर टीम नें जीता , एमजीडी1 दूसरे स्थान पर रही जबकि सेमी फाइनल हारने वाली दोनों टीम अल एन और चैसी दोनों को सयुंक्त तीसरा स्थान दिया गया । पढे यह लेख , तस्वीरे : निकलेश जैन  

विश्व रैपिड टीम शतरंज : टीम चैसी नें बनाई एकल बढ़त

03/08/2024 -

कज़ाकिस्तान की राजधानी असताना के कॉंग्रेस सेंटर में कल से आरंभ हुए विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप में पहले दिन चार राउंड के मुक़ाबले हुए और पहले चार राउंड में ही कई शानदार मुक़ाबले खेले गए , सबसे बड़ा मुक़ाबला साबित हुए डबल्यूआर टीम का टीम चैसी के हाथो बड़े अंतर से पराजित होना । चौंथे राउंड में पिछले बार की विजेता विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली टीम डबल्यूआर को रिचर्ड रापोर्ट की टीम चैसी से 5-1 की पराजय का सामना करना पड़ा । वहीं भारत की टीम एमजीडी1 नें डबल्यूआर टीम से हारने के बाद दिन के अंतिम राउंड में मेजबान देश की टीम काज चैस को पराजित करते हुए वापसी की । इसके पहले एक बेहद शानदार समारोह में शतरंज ओलंपियाड मशाल दौड़ का आयोजन हुए और इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम में स्पर्धा का उदघाटन हुआ । फोटो : निकलेश जैन 

कार्तिकेय और वंशिका बने बिहार राज्य अंडर 7 चैम्पियन

27/07/2024 -

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित बिहार स्कूल आफ चैस में बिहार राज्य अंडर 7 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय थी जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से ओपन वर्ग में 30 खिलाडियों और बालिका वर्ग 17 खिलाडियों नें प्र्तिभागिता की और इस तरह कुल 47 नन्हें खिलाड़ियों नें इस सबसे कम उम्र की राज्य स्पर्धा में अपने जौहर दिखाये । ओप्न वर्ग में कुल 6 राउंड के टूर्नामेंट में सभी मुक़ाबले जीतकर पटना के कार्तिकेय कुमार ने विजेता बने और बेगूसराय के विष्णु वैभव नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । वहीं बालिका वर्ग में 5 राउंड के बाद 4 अंक बनाकर टाईब्रेक के अनुसार वंशिका माहेश्वरी विजेता और स्वस्तिका सिंह उपविजेता रही । ये चारो खिलाड़ी आने वाली राष्ट्रीय अंडर 7 स्पर्धा में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । फोटो - शाहिद हुसैन और चंपारण शतरंज अकादमी 

जीत के साथ किया प्रज्ञानन्दा नें बील मास्टर्स का समापन , लिम बने विजेता

26/07/2024 -

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें बील शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर प्रतियोगिता का समापन किया है ,अंतिम राउंड में यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को मात देते हुए उन्होने पहले राउंड में उनसे मिली हार का हिसाब बराबर किया , प्रज्ञानन्दा क्लासिकल के फाइनल में वैसे तो सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे पर कुल मिलाकर वह तीसरे स्थान पर रहे , वियतनाम के लिएम कुयांग ले विजेता बनने में कामयाब रहे , प्रज्ञानन्दा के खिलाफ फाइनल के दूसरे राउंड में मिली जीत नें इसमें प्रमुख भूमिका निभाई । अर्मेनिया के हैक मारतिरोसयन नें बेहतर टाईब्रेक में दूसरा स्थान हासिल किया । वही चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही जबकि ओपन टूर्नामेंट में  राउंड के बाद कज़ाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव विजेता रहे जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा दूसरे और आयुष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo: Biel Chess Festival

खेलो चैस इंडिया इंटर स्कूल : सेज और कारमेल कान्वेंट बने विजेता

23/07/2024 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो चैस इंडिया मुहिम के तहत 19 जुलाई को द्वितीय द बिग इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया , इस बार यह आयोजन विश्व शतरंज संघ के 100 साल होने और अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में भी आयोजित किया गया था , प्रतियोगिता में भोपाल और उसके आस पास के स्कूल के करीब 210 बच्चो नें प्रतिभागिता की , प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण इंटर स्कूल ट्रॉफी तो थी ही साथ ही व्यक्तिगत पदक विजेताओं को 20 जुलाई को होने वाले शतरंज पहली प्रतियोगिता में निः शुल्क प्रवेश और स्वर्ण पदक विजेताओं को अंतर्राष्ट्रीय ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में निःशुल्क प्रवेश था । मेजबान सेज इंटरनेशनल के खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 12 की ट्रॉफी अपने नाम की तो कारमेल कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों नें अंडर 19 की ट्रॉफी को अपने नाम किया । जल्द ही आने वाले माह में खेलो चैस इंडिया प्रथम इंटर स्कूल टीम चैंपियनशिप की घोषणा की जाएगी । पढे यह लेख , तस्वीरे : आयुष जैन 

माधवेन्द्र नें जीता खिताब , खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग बना विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा

22/07/2024 -

विश्व शतरंज संघ की 100वीं स्थापना वर्षगांठ और विश्व शतरंज दिवस के अनोखे अवसर पर 20 जुलाई को  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेला गया खेलो चैस इंडिया फीडे 100 ब्लिट्ज़ रेटिंग टूर्नामेंट और इसमें खेले गए 488 मुक़ाबले गिनीज़ बुक्स ऑफ विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए , सेज इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए इस मुक़ाबले में देश भर से आए खिलाड़ियों के बीच भोपाल के 11 वर्षीय माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए 9 में से 9 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया और अपने खेल जीवन का पहला ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग खिताब अपने नाम किया । भोपाल के ही ईशान सिंह खनूजा नें 7.5 अंक बनाकर दूसरा तो इंदौर के हर्षित डावर नें 7 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया । इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया के चैनल पर किया गया , इसी दिन पहली बार मध्य प्रदेश और हिन्दी राज्यों के इतिहास में शतरंज पहेली स्पर्धा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और साथ ही स्कूल परिसर में 80 खिलाड़ियों की क्षमता वाले खेलो चैस इंडिया शतरंज क्लब का उदघाटन किया गया । पढे यह लेख , सभी तस्वीरे आयुष जैन 

Contact Us